Search

Tuesday, February 23, 2016

Mantra for Heart Diseases (Hriday Rog ke Liye Mantra)



I am going to post a mantra in this post which will be very beneficial for those who are suffering from heart problems like hyper tension (High Blood Pressure), Ischemia. This mantra belongs to lord Sun which also rules over heart in Astrology. This mantra is so powerful that it can open blocked arteries as well.

Mantra:

Udyan Nadya Mitra Mahah AarohanNuttaraam Divam
Hridrogam Mam Surya Harimaanam Cha Naashay 
  
You can download the audio recording of this mantra from this link 

Procedure:
 
  • Sit on a red colored cloth or asana facing east direction and light incense sticks and dhoop.
  • With complete faith and devotion, the above mantra should be recited for 108 times daily. 
  • This mantra should be recited daily to get complete benefit. Try to be as regular as you can. If faith and devotion on the mantra is pure, benefit will be realized very soon.
Note: If you are reciting the mantra for someone else then take a 'sankalp' in your mind that you are doing this mantra for (name of the affected person) and the whole benefit of the recitation should go to (name of the affected person)

Other Tips: Along with this mantra some other things also help in heart diseases.

1) Wearing a 12 mukhi and a 5 mukhi rudraksha together in a black or red thread around neck helps in heart diseases.

2) A person who is suffering from heart problems should offer water to Sun daily.

3) Anulom Vilom pranayam works like wonder in heart problems. Please ensure that you consult a yoga expert before doing it daily.

These remedies will be very beneficial in completely curing the heart problems.

इस पोस्ट में मैं एक ऐसा मंत्र देने जा रहा हूँ जिसके नियमित जप से तनाव मुक्ति, हृदय रोग जैसे ह्रदय का बड़ा या छोटा हो जाना इत्यादि को ठीक करने में बहुत मदद मिलती है । यह मंत्र इतना शक्तिशाली है की इस मंत्र के नियमित प्रयोग से ह्रदय की धमनियां तक खुल जाती हैं । यह मंत्र सूर्य को समर्पित है जो ह्रदय पर अधिकार रखते हैं । इस मंत्र ने हज़ारों लोगों को बेहद फायदा दिया है । 

मंत्र:
उद्यन नद्य मित्रमह: आरोहन नुत्तराम दिवम ।
हृद्रोगम मम सूर्य हरिमाणम् च नाशय ।।

इस मंत्र की ऑडियो रिकॉर्डिंग आप इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं । 
 
विधि: 

  • एक लाल रंग के कपड़े/आसन पर पूर्व दिशा की और मुख करके बैठ जाएँ और धूप अगरबत्ती जला लें ।
  • ऊपर दिया हुआ मंत्र पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ रोज़ कम से कम 108 बार जपें । 
  • इस मंत्र का पूरा फायदा लेने के लिए रोज़ जपा जाना चाहिए । ज़्यादा से ज़्यादा नियमित रहने की कोशिश करें । अगर मंत्र पर श्रद्धा और विशवास सच्चा है तो फायदा जल्दी मिलेगा ।
नोट

  • अगर यह मंत्र आप किसी और के लिए जप रहे हैं तो पहले मन में संकल्प लीजिए की ये मंत्र आप (उस व्यक्ति का नाम लीजिये जिसके लिए मंत्र जपा जा रहा है) के लिए कर रहे हैं और इस मंत्र का पूरा फायदा (उस व्यक्ति का नाम लीजिये जिसके लिए मंत्र जपा जा रहा है) को जाए।
अन्य सुझाव: इस मंत्र के अलावा कुछ और भी सुझाव हैं जो ह्रदय रोगियों के लिए काफी लाभदायक होंगे ।

1) लाल या काले धागे में 12 मुखी और 5 मुखी गले में पहनने से बहुत फायदा होता है ।  
2) ह्रदय रोगी को नियमित तौर से सूर्य को जल ज़रूर देना चाहिए ।

3) अनुलोम विलोम ह्रदय रोगियों को बहुत फायदा देता है लेकिन शुरू करने से पहले किसी योग गुरु से सलाह ले लेनी चाहिए ।

ये सब उपाय ह्रदय रोगियों के लिए अवश्य ही फायदेमंद होते हैं ।

If you liked this post or this blog, please click on this link https://goo.gl/f8Tqvp You will get a google search page like as shown below. Please click on the Write a Review” button on the right hand side (as highlighted in red in the following image) to leave your valuable comments. Thanks in advance. I will be excited to see your valuable comments.

अगर आपको यह पोस्ट या यह ब्लॉग अच्छा लगा तो इस लिंक पर क्लिक कीजिये https://goo.gl/f8Tqvp  इस पर क्लिक करके गूगल सर्च का एक पेज खुलेगा जैसा नीचे दी गयी फोटो में दिखाया गया है । उस पेज पर दाई तरफ "Write a Review" नाम का एक बटन होगा । उसपर क्लिक करके आप मेरे बारे में या फिर इस ब्लॉग के बारे में अपने विचार छोड़ सकते हैं । मुझे आपके कीमती विचारों का इंतज़ार रहेगा ।




  
-------------------------------------------------------------------------------------------------

Gaurav Malhotra

About the Author:

Gaurav Malhotra is a B Tech in Comp. Engg. from National Institute of Technology (NIT, Kurukshetra) and a passionate follower of Astrology. He has widely traveled across the world and helped people with his skills. You can contact him at +91-9211921182 or on his email jyotishremedy@gmail.com. You can also read more about him on his page. This is his Facebook page.  

5 comments:

  1. This mantra is taken from RIGVEDA
    upanishad. Efficacy is well tested & documented as well..

    ReplyDelete
  2. आपने ये मंत्र दिया इसलिये धन्यवाद सर !
    इसका अर्थ भी देंगे तो और अच्छा होगा

    ReplyDelete
  3. Give literal meaning of each word in mantra with meaning

    ReplyDelete

I get huge no. of comments everyday and it is not possible for me to reply to each and every comment due to scarcity of time. I will try my best to reply at least a few comments everyday.