Monthly Horoscope Predictions For Zodiac Signs For September 2018 सितम्बर 2018 का मास फल
Dear Readers
I am giving general predictions for September month for all zodiac signs in this post.
I
would like to advise the readers that these predictions as well as
those found in newspapers, magazines etc. are just general predictions
for a particular zodiac sign. They may or may not happen to you. The correct predictions can be given only after looking at the horoscope of a person in detail. If you want me to read your horoscope in detail, please contact me at jyotishremedy@gmail.com or call me at +91-9211921182.
प्रिय पाठकों
इस पोस्ट में मैं सितम्बर महीने का मास फल दे रहा हूँ सभी राशियों के लिए।
मैं
पाठकों को एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूँ की नीचे दिए हुए भविष्य फल और
अखबारों, मैगज़ीनों वगैरह में दिए हुए राशिफल सामान्य फल है एक राशि के सभी
व्यक्तियों के लिए। इसमें कहे गए भविष्य फल आपके साथ हो भी सकते हैं और
नहीं भी। किसी व्यक्ति विशेष का सही भविष्य फल केवल उसकी कुंडली देखकर ही कहा जा सकता है। अगर आप अपनी कुंडली मुझसे पढ़वाना चाहते हैं तो मुझे ईमेल करिये jyotishremedy@gmail.com या फिर फ़ोन करिये +91-9211921182 पर।
Aries (मेष)
Mars will be direct in this month which well lead to increase in income. But at the same time there might be many unnecessary expenditures. The significator of love and children, Sun will be in 6th house from 17 September. Due to which one might face issues in love life and from the children's side.
मंगल मार्गी होने की वजह से आय के साधनों में वृद्धि हो सकती है। लेकिन साथ-साथ धन का खर्च भी अधिक हो सकता है। 17 सितंबर से संतान एवं प्रेम संबंधों का स्वामी सूर्य छठे घर में चला जाएगा। जिसकी वजह से संतान संबंधी एवं प्रेम संबंधों में कुछ समस्याएं आ सकती हैं।
Taurus(वृषभ)
Venus, the lord of Taurus sign, is in 6th house due to which one might face health related issues. When Mercury moves to 5th house from 17th September, there might be progress in many delayed tasks and many new opportunities might come. Saturn, the ruler of 10th House of profession, is sitting in 8th house due to which one should be cautious in career. Saturn may cause delays in many tasks.
वृष राशि के स्वामी शुक्र के छठे घर में होने की वजह से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आ सकती हैं। बुध के 17 तारीख के बाद पांचवे घर में जाने के पश्चात कई रुके हुए कार्य बन सकते हैं। एवं कई नई संभावनाएं बन सकती हैं। व्यवसाय के क्षेत्र में ध्यान रखने की आवश्यकता है क्योंकि व्यवसाय का स्वामी शनि आठवें घर में बैठा हुआ है। इस वजह से कई काम रुक सकते हैं या फिर कामों के होने में देरी हो सकती है।
Gemini(मिथुन)
Mercury, the ruler of this sign, is in 3rd house which will result in positive results. When Mercury moves to 4th house from 17 September, situations might improve even further. This month is good for love relations although one should be cautious in marital relations. Mars is sitting in 8th house which may lead to any injury or accident.
इस राशि के स्वामी बुध के तीसरे घर में होने की वजह से अच्छे परिणाम मिलेंगे और 17 तारीख के बाद जब बुध चौथे घर में आ जाएगा तब स्थितियों में और भी सुधार आ सकता है। प्रेम संबंधों के लिए अच्छा समय है। वैवाहिक संबंधों के लिए सावधानी रखने की आवश्यकता अभी भी रहेगी। मंगल के आठवें घर में होने की वजह से कोई चोट या एक्सीडेंट के संभावनाएं बनी रहेंगी।
Cancer(कर्क)
Situations might improve in this month but one should be cautious about marital relations. When Mercury moves to the third house from 19th September, many positive results might come. There might be increase in anger so one should be cautious.
इस मास में स्थितियों में कुछ सुधार होने की संभावना है। लेकिन वैवाहिक संबंधों को लेकर सावधानी बरतने की आवश्यकता अभी भी रहेगी। बुध 19 तारीख के बाद जब तीसरे घर में जाएगा, तब कई अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है। स्वभाव में तेजी रह सकती है। इसलिए ध्यान रखने की आवश्यकता है।
Leo(सिंह)
Sun, the ruler of the sign, will be in Leo which will lead to positive outcomes. But after 17 September sun will move to the second house which will be a cautious period for health. Due to the aspect of Mars there might be increase in anger so one should keep his calm. Mercury will move to the house of wealth from 19th September so period after 19 September will be good from financial perspective.
सूर्य सिंह राशि में होने की वजह से अच्छे परिणाम मिलेंगे। लेकिन 17 तारीख के बाद जब सूर्य दूसरे घर में प्रवेश करेगा तब स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है। मंगल की दृष्टि होने की वजह से क्रोध की अधिकता रह सकती है। इसलिए संयम बरतें। बुध 19 तारीख के बाद धन स्थान में प्रवेश करेगा। इसलिए आर्थिक स्थिति के हिसाब से 19 तारीख के बाद का समय अच्छा है।
Virgo(कन्या)
Mercury will stay in 12th house till 19th September due to which one might face health issues. There will also be chances of foreign travel. One might face issues related to eyes and headache. There are also chances of unnecessary expenditures and losses. But after 19 September when Mercury becomes auspicious, there might be many new opportunities coming your way.
19 तारीख तक बुध बारहवें घर में गोचर करेगा। जिसकी वजह से स्वास्थ्य ढीला रह सकता है। विदेश यात्राएं हो सकती हैं। आंखों एवं सर दर्द की समस्या भी रह सकती हैं। इसके अलावा खर्चे एवं नुकसान होने की भी संभावना है। लेकिन 19 तारीख के बाद बुध शुभ स्थिति में आ जाएगा जिसकी वजह से कई नई संभावनाएं बनेंगी।
Libra(तुला)
Venus, the Lord of the sign, is sitting in a strong position which will lead to positive outcomes. From 17 September sun will move to the 12th house which will lead to unnecessary expenditures and losses. There might be chances of foreign travel after 19 September.
इस राशि का स्वामी शुक्र बहुत अच्छी स्थिति में बैठा हुआ है। इस वजह से ज्यादातर परिणाम शुभ ही मिलेंगे। 17 तारीख से सूर्य बारहवें घर में प्रवेश करेगा। जिसकी वजह से कुछ नुकसान या खर्चे होने की संभावना रहेगी। 19 तारीख के बाद से विदेश यात्रा की संभावनाएं भी बनेंगी।
Scorpio(वृश्चिक)
Mars is sitting in an exalted position in 3rd house during this month which may lead to many positive outcomes. But the significator of wealth, children and love Jupiter is sitting in 12th house hence one may face issues in these areas. Situations might improve after 19 September.
इस मास में मंगल के उच्च होकर तीसरे घर में बैठे होने की वजह से कई परिणाम शुभ मिलेंगे। लेकिन धन, संतान एवं प्रेम संबंधों के कारक बृहस्पति के बारहवें घर में बैठे होने की वजह से इन क्षेत्रों में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन 19 तारीख के बाद से स्थितियों में सुधार हो सकता है।
Sagittarius(धनु)
Jupiter, the ruler of the sign, is sitting in 11th house which may lead to many financial gains. The significator of luck sun is also sitting in 9th house which may lead to luck favoring in most of the situations. All in all this month is good for Sagittarians.
इस राशि के स्वामी बृहस्पति के ग्यारहवें घर में बैठे होने की वजह से कई आर्थिक लाभ हो सकते हैं। भाग्य का स्वामी सूर्य भी भाग्य स्थान में बैठा हुआ है। जिसकी वजह से भाग्य भी साथ देगा। कुल मिलाकर यह मास धनु राशि वालों के लिए अच्छा साबित हो सकता है।
Capricorn(मकर)
Situations might improve during this month. Ruler of the sign Saturn is sitting in 12th house of losses and expenditures. Hence there are chances of unnecessary expenditures and losses. Because Saturn will be direct in this month hence the situations will be in control. When Mercury moves to the 9th house after 19th September, things might improve even further.
इस मास में परिस्थितियां पहले से कुछ बेहतर हो सकती हैं। राशि स्वामी शनि बारहवें घर में बैठा हुआ है। जो कि नुकसान और खर्चों का घर है। इस वजह से नुकसान और खर्चों की संभावनाएं तो इस महीने में भी बन सकती हैं। लेकिन शनि के मार्गी होने की वजह से स्थितियां फिर भी कंट्रोल में रहेंगी। 19 तारीख के बाद जब बुध भाग्य स्थान में प्रवेश करेगा तब से स्थितिया कुछ और भी बेहतर हो सकती है।
Sun will be in 7th house till 17 September which may lead to marital conflicts. Anger might also increase during this period. There will be progress in matters related to the foreign land. Chances of a foreign travel will prevail. Luck will favor at many places.
17 तारीख तक सूर्य के सातवें घर में रहने की वजह से वैवाहिक मतभेद रह सकते हैं एवं क्रोध की भी अधिकता रह सकती है। विदेश संबंधी कार्यों में प्रगति होने की संभावना है। एवं विदेश यात्रा के योग बने रहेंगे। भाग्य कई जगह साथ देगा।
Pisces(मीन)
Jupiter, which is the lord of this sign, is sitting in 8th house due to which one might face issues in career, health and marital life. So one should be cautious. From 17 September when sun moves to the 7th house, things might even be more difficult for marital relations. The ruler of luck Mars is sitting in 11th house in an exalted position due to which luck will keep on favoring you. Saturn is sitting in the house of career due to which one might face delays in many tasks.
इस राशि के स्वामी बृहस्पति के आठवें घर में बैठे होने की वजह से व्यवसाय, स्वास्थ्य एवं वैवाहिक जीवन में खास सावधानी बरतने की आवश्यकता है। 17 तारीख के बाद जब सूर्य सातवें घर में आ जाएगा तब वैवाहिक मतभेद बढ़ने की आशंका है। भाग्य स्थान के स्वामी मंगल के ग्यारहवें घर में उच्च स्थिति में बैठे होने की वजह से निर्वाह योग्य साधन बनते रहेंगे। शनि के व्यवसाय वाले घर में बैठे होने की वजह से कई कामों में देरी हो सकती है या कई काम बनते बनते रुक भी सकते हैं।
##########################################################
If you liked this article and this blog then please leave a review on Google by clicking on this link and on Facebook by clicking on this link
अगर आपको ये लेख और ये ब्लॉग पसंद आया तो अपने विचार गूगल पर व्यक्त करें इस लिंक पर क्लिक करके और फेसबुक पर व्यक्त करें इस लिंक पर क्लिक करके ।
##########################################################
Gaurav Malhotra
Namastae Sir
ReplyDeleteYou haven't posted Monthly Horoscope Predictions For Zodiac Signs
Regards